Posts

Showing posts from April, 2018

आसिफा ने लिखा निर्भया को खत.

Image
तुम कहां हो दीदी मैं तुम्हें ढूंढ रही हूं क्योंकि मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं किससे अपना दर्द कहूं। हम सगी बहनें तो नहीं लेकिन हमारे बीच दर्द का रिश्ता है। इसलिए मैं तुम्हीं से कहती हूं। दीदी 16 दिसंबर 2012 को तुम्हें 6 लोगों ने कुचला। तुम चली गईं तो खूब शोर हुआ। लगा कि अब लड़कियों के लिए ये देश ज्यादा सेफ होगा। लेकिन दीदी ऐसा नहीं हुआ। देखो तुम्हारे जाने के 6 साल बाद मेरे साथ क्या हुआ? दीदी मैं सिर्फ आठ साल की हूं। मेरा नाम आशिफा है। मेरा घर जम्मू में कठुआ जिले के रसाना गांव में है। दीदी मैं अपने घोड़े को ढूंढते-ढूंढते इंसान के रूप में जानवर के चुंगल में फंस गई। इन लोगों ने मुझे एक कमरे में बंद कर दिया दीदी। फिर लोग आते गए और मुझ पर जुल्म करते रहे। वो आठ लोग थे। दीदी मुझे बहुत दर्द हुआ। खाली पेट मुझे ये लोग कोई नशीली दवा देते थे। दीदी जो लोग आते थे उनमें पुलिस वाले भी थे। इनमें से एक पुलिस वाला तो वो था जिसे मुझे ढूंढने के लिए लगाया गया था। मुझ नन्हीं सी जान को कुचलने के लिए इन लोगों ने यूपी के मेरठ से भी किसी को बुला लिया। दीदी मुझमें जान तो बची नहीं थी फिर ये लोग मुझे मारने के

Asifa Ka Dard

Image
सह सह के दर्द ज़खमो से चूर  हो जाऊंगी  मुझे क्या पता मैं इतनी मशहूर हो जाऊंगी  जालिमों के जुल्म  का बन जाऊंगी शिकार  मैं जानवरों की हवस का दस्तूर हो जाऊंगी  मुझे क्या पता मैं इतनी मशहूर हो जाऊंगी अम्मी से  मैंने यह एक रोज कहा था  देखना बड़े हो के मैं  हूर हो जाऊंगी  मुझे क्या पता मैं इतनी मशहूर हो जाऊंगी  अम्मी तेरी आंखों का नूर छिन गया  उम्मीद नहीं थी इतनी तुमसे दूर हो जाऊंगी  मुझे क्या पता मैं  इतनी मशहूर हो जाऊंगी  यह तो सोचा था अब्बू मेरी डोली सजाएंगे  अब उन्हीं के हाथों दाखिले कबूर हो जाऊंगी  मुझे क्या पता मैं इतनी मशहूर हो जाऊंगी एक बार मुझे आकर आगोश में लो अब्बू वादा करती हूं फिर कभी बाहर नहीं जाऊंगी मुझे क्या पता मैं इतनी मशहूर हो जाऊंगी ऐ वक्त के हाकिम मुझे इंसाफ दो वरना कहरे खुदा का फर्श पर ज़हूर हो जाऊंगी  मुझे क्या पता मैं इतनी मशहूर हो जाऊंगी आसिफा  और उन्नाव की उस बेटी और उनके बर्बाद हुए परिवार की खामोश आवाज।